समाचारप्रिंसिपल ने छात्र को किया अधमरा-MIRZAPUR

प्रिंसिपल ने छात्र को किया अधमरा-MIRZAPUR

मिर्जापुर में एक ऐसी घटना सामने आई है जो देख कर एक बार फिर हर माता पिता अपने बच्चों को ऐसे स्कूल में भेजने के लिए अवश्य विचार करने पर मजबूर हो जाएंगे मिर्जापुर कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र नकहरा नई बस्ती में स्थित आदर्श शिशु मंदिर के नाम से इस विद्यालय में कक्षा 5 के छात्र आयुष केसरी को तब तक पीटा गया जब तक वह अधमरा नहीं हो गया शिक्षक के द्वारा अपने ही छात्र को इतनी बुरी तरीके से पीटे जाने की घटना क्षेत्र में जंगल में आग फैलने जैसे फैल गई आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने स्कूल में पुलिस के साथ पहुंचकर प्रिंसिपल को जेल भेजने की मांग कर रहे थे वह ऐसे विद्यालय के संचालन पर रोक लगाने की भी मांग क्षेत्र के लोगों ने किया है |सिर्फ प्रधानाचार्य के सवालों का जवाब उनके मुताबिक ना देने की यह सजा देख और उपस्थित बच्चों में इतना डर बैठ गया कि विद्यालय छोड़कर भागने पर बच्चे मजबूर हो गए आयुष के पैर में हाथ में वह शरीर के अन्य जगहों पर बांस के डंडे से इतनी बुरी तरीके से पीटा गया कि उसका चलना-फिरना दुश्वार हो गया कक्षा 5 के छात्र को कंधे पर बिठाकर जिस वक्त स्कूल की तरफ लोग बढे स्कूल की भी छुट्टी तत्काल करा दी गई | इस घटना से छात्र की माता व पिता अति व्याकुल है|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं