मिर्जापुर विश्व हिंदू परिषद ने आज प्रेस वार्ता करके बताया की यदि अनुप्रिया पटेल के पति विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता से माफी नहीं मांगेगे और निर्दोष कार्यकर्ता के ऊपर फर्जी मुकदमा वापस नहीं लेंगे तो जगह-जगह अनुप्रिया पटेल और आशीष पटेल का पुतला दहन किया जाएगा |गौरतलब है कि हालिया थाना क्षेत्र में आशीष पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल एस के भाई की तरफ से पुलिस को सूचना दिया गया था की उनके साथ छिनैती हुआ है पुलिस ने मुकदमा कायम कर दो लोगो को गिरफ्तार भी किया है |जिसमे पुलिस ने बताया की मोबाइल को बरामद कर लिया गया है जबकि गले की चैन की तलाश जारी है इसी मामले पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामचंद्र शुक्ल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि विश्व हिंदू परिषद मिर्जापुर के कार्यकर्ताओं व व्यापारी को फर्जी मुकदमे में फंसाया गया है जिसका विश्व हिंदू परिषद सख्त विरोध करता है साथी ही साथ अनुप्रिया पटेल से अपेक्षा किया गया कि वह अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता से माफी मांगे और तत्काल मुकदमा वापस ले |पत्रकार वार्ता में बताया गया कि आशीष पटेल के बड़े भाई को रास्ता ना बताने से खफा हुए सत्ता व नशे के मद में चूर ने मुसम्मी विक्रेता व विहिप का सदस्य से कहासुनी हो गया उसके बाद पुलिस ने बगैर जांच किए आशीष पटेल के भाई के दबाव में एकतरफा कार्रवाई किया है जो शर्मनाक है |मुसम्मी बेच कर जीवन यापन करने वाला विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता के ऊपर छिनैती का मुकदमा किसी के गले के नीचे उतरने लायक नहीं है मौके पर निष्पक्ष जांच कराई जाए कहा की दबाव में पुलिस काम न करें|
फूँका जायेगा सांसद व सांसद पति का पुतला -VHP MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5