समाचारबतौर संगठन मंत्री, का आगमन कल -MIRZAPUR

बतौर संगठन मंत्री, का आगमन कल -MIRZAPUR

9453821310-उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ ने आज मिर्जापुर के अक्षैबर नाथ यादव को प्रदेश का संगठन मंत्री घोषित किया है संगठन मंत्री बनाए जाने पर प्रदेश में हर्ष देखा जा रहा है इसी क्रम में मिर्जापुर में भी ग्राम पंचायत अधिकारी अक्षैबर नाथ यादव के संगठन मंत्री के मनोनयन के पश्चात जनपद मिर्जापुर में भी इस संगठन के पदाधिकारियों ने एक दूसरे को बधाई दिया |साथ ही साथ संगठन और मजबूत होगा और संगठन के लिए सदैव समर्पित रहने का संकल्प लिया अक्षैबर नाथ यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि संगठन के लिए निरंतर प्रयास करने का यह नतीजा है कि हमको प्रदेश में संगठन मंत्री की जिम्मेदारी दी गई है बड़ी जिम्मेदारी होने के नाते लोगों की आशाएं और अपेक्षा भी हमसे स्वाभाविक रूप से बढ़ गई हैं सभी की आशाओं के अनुरूप संगठन के कार्यों को पूरी उर्जा व तत्परता से पूरा किया जाएगा |जानकारी के मुताबिक श्री यादव ने मिर्जापुर में कई दिनों से लगातार सफलतापूर्वक अनशन धरना प्रदर्शन के द्वारा मिर्जापुर का नाम व मिर्जापुर के संगठन का नेतृत्व प्रदेश स्तर तक पहुंचाया है जिसके परिणाम स्वरुप आज लखनऊ में रजनीकांत त्रिवेदी प्रदेश अध्यक्ष ने माला पहनाकर उनके संगठन मंत्री बनाए जाने की घोषणा की घोषणा के उपरांत मिर्जापुर में श्री यादव के परिवार में भी खुशी का माहौल देखा जा रहा है |मिर्ज़ापुर न्यूज़ से बात करते हुए श्री यादव ने बताया कि विगत कई दिनों से जो प्रदर्शन चल रहा है उस में और तेजी लाई जाएगी|इसके पहले अक्षैबर नाथ यादव जिला अध्यक्ष ग्राम पंचायत अधिकारी संघ जनपद मिर्जापुर की जिम्मेदारी संभाले हुए थे |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं