समाचारबाईक सवार दो ठग पहुचे और बोले कि बैक मे -MIRZAPUR

बाईक सवार दो ठग पहुचे और बोले कि बैक मे -MIRZAPUR

चील्ह थाना के चील्ह गोपीगंज मार्ग के लखनपुर पंचायत भवन के पास ठग ने सोमवार को दो बजे बृद्ध महिला से आवास का 14हजार रूपया लेकर चंपत हो गया | जानकारी के मुताबिक चील्ह थाना के जगदीश पुर निवासी धनेशरा देवी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आयी प्रथम किस्त का तीस हजार रूपया निकाल चुकी थी सोमवार को चील्ह तिराहा स्थित इलाहाबाद बैंक के बैक मित्र से रूपया 14 हजार लेकर पैदल ही अपने धर जगदीशपुर जा रही थी कि सड़क किनारे बैठ कर आराम करने लगी तभी बाईक सवार दो ठग पहुचे और बोले कि बैक मे पैसा चढवाना है रूपया दे दो और चौदह हजार लेकर संपत हो गये बृद्धा ने चील्ह थाना मे घटना की सूचना दी पुलिस मामले की छानबीन मे लग गयी है

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं