समाचारबेटी की दहेज के कारण हत्या किए जाने की शिकायत पिता ने...

बेटी की दहेज के कारण हत्या किए जाने की शिकायत पिता ने थाने पर दर्ज कराई, मिर्जापुर

मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि आज दिनांक 24.09.2020 को थाना लालगंज पर वादी रामशिरोमणि तिवारी पुत्र केशव प्रसाद निवासी हन्नाविनयका थाना मऊ जनपद चित्रकूट द्वारा उपस्थित होकर तहरीर दी गयी कि उसकी पुत्री श्रद्धा देवी पत्नी कपिलदेव दूबे उम्र करीब 22 वर्ष, निवासिनी गंगहराकला थाना लालगंज मीरजापुर को ससुरालीजन पति कपिलदेव दूबे, सास , ससुर व ननदो द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते हुए गला दबाकर मृत्यु कारित कर दिया गया । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है । क्षेत्राधिकारी लालगंज, थाना प्रभारी लालगंज मय पुलिस बल मौके पर मौजूद है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं