समाचारभदोही सोनभद्र और मिर्जापुर के विद्यालय को दिया गया अनापत्ति प्रमाण पत्र

भदोही सोनभद्र और मिर्जापुर के विद्यालय को दिया गया अनापत्ति प्रमाण पत्र


सी0एस0सी0/सी0आई0एस0सी0ई0 परिषद विद्यालयो को प्रदान किया गया अनापत्ति प्रमाण-पत्र

मीरजापुर, 29 अपै्रल, 2022- मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र की अध्यक्षता में सी0एस0सी0/सी0आई0एस0सी0ई0 परिषद नई दिल्ली से सम्बद्धता हेतु अनापत्ति प्रमाण दिये जाने के सम्बन्ध में आयुक्त कार्यालय सभागार में बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी मीरजापुर प्रवीण कुमार लक्षकार, सोनभद्र चन्द्र विजय सिह एवं भदोही आर्यका अखौरी उपस्थित रही। संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षक कामता प्रसाद के द्वारा समिति के समक्ष पत्रावलियो के बारे में जानकारी दी गयी। पत्रावलियो के परीक्षणोपरान्त मण्डल में 03 विद्यालयो को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया जिसमें जनपद मीरजापुर, सोनभद्र व भदोही के क्रमशः 01-01 विद्यालय शामिल रहे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षण मीरजापुर सत्येन्द्र कुमार सिंह, भदोही व सोनभद्र भी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं