भयानक सड़क हादसा में दो ट्रक हुए आमने-सामने मिर्जापुर

50

वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर,
दिनांक 9.02. 2020 को समय 21:15 बजे के करीब थाना चुनार क्षेत्र अंतर्गत समसपुर के पास दो ट्रक WB 23E 6180 तथा UP 63T 4636 आमने- सामने टकरा गई। जिसमें खलासी और ड्राइवर दोनों ट्रक के अंदर फस गए। सूचना पर थाना प्रभारी चुनार मय पुलिस बल के साथ मौके पहुंचकर गैस कटर मंगवा कर मन्नू कुमार उम्र 21 वर्ष पुत्र राधेश्याम निवासी जगन्नाथपुर थाना चुनार व अशोक उर्फ छोटू उम्र 25 वर्ष पुत्र दशरथ निवासी मिल्की थाना चुनार तथा मनोज भगत उम्र 32वर्ष निवासी सहुली थाना हुसैनगंज जिला सिवान बिहार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया तथा एक व्यक्ति सन्नू उम्र 22 वर्ष जो खलासी का काम करता था की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायल व्यक्तियों को इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया तथा मृतक सन्नू का शव कब्जे में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।