भाजपा भगाओ महंगाई घटाओ -कांग्रेस

83


भाजपा भगाओ महंगाई घटाओ कांग्रेस पदयात्रा की शुरुआत देवकली इंटर कॉलेज जमालपुर से प्रारंभ हुआ। जिसका नेतृत्व शिव कुमार सिंह पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी मिर्जापुर ने किया शिव कुमार पटेल ने कहा जिस तरह से सरकार झूठ पर झूठ बोल रही है महंगाई पर कोई नियंत्रण नहीं है शिक्षा का स्तर गिराता जा रहा है शिक्षा स्वास्थ्य पर सरकार का कोई ध्यान नहीं है जनता से सिर्फ लूट वसूली का कार्यक्रम चल रहा है बहुत ही दुर्भाग्य है इस देश का जनता द्वारा चुनी सरकार जनता पर लाठियां चला रही है यात्रा का समापन सिकंदरपुर ग्राम सभा में किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुलाब चंद्र पांडे प्रदेश उपाध्यक्ष कांग्रेस सेवादल कौशल पति त्रिपाठी पूर्व प्रधान सूर्यभान पटेल जिला कोषाध्यक्ष लव कुश भारती जिला सचिव त्रिवेणी बीयार ब्लॉक अध्यक्ष पुनीत पटेल प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग विद्याधर पटेल जिला महासचिव पिछड़ा कुलदीप पटेल दीपक भारती मोनू संदीप पटेल प्रदेश सचिव व्यापार प्रकोष्ठ राजेश भारती राजू पटेल सूरज नेता भुआल राय राजू भारती कैलाश प्रजापति उपस्थित रहे।