समाचारमण्डलायुक्त ने चुनार तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याए-MIRZAPUR

मण्डलायुक्त ने चुनार तहसील के सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी समस्याए-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
मीरजापुर, 02 फरवरी, 2021 मण्डलायुक्त योगेशवर राम मिश्र ने आज तहसील चुनार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित होकर आये हुये लोगो की समस्याओ को सुना। उपस्थित अधिकारियो निर्देशित करते हुये कहा सम्मपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को गुणवत्ता पूर्वक समय से निस्तारण किया जाय। ताकि दूर दराज से आये फरियादियो को न्याय मिल सके। तहसील दिवस में मण्डलायुक्त द्वारा पूर्व में प्राप्त प्रार्थना पत्रो के निस्तारण रजिस्टर की समीक्षा करते हुये फरियादियो के मोबाइल नम्बर वार्ता कर निस्तारण के गुणवत्ता की भी जानकारी ली गयी। सम्मपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, पूर्ति निरीक्षक राजगढ़, सहायक अभियन्ता सिचाई खण्ड चुनार, सहायक विकास अधिकारी (पं0) राजगढ़ व जमालपुर के अनुपस्थित रहने पर एक दिन का वेतन अदेय करने का निर्देश दिया गया।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चुनार के अलावा सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं