VIRENDRA GUPTA 9453821310- मीरजापुर, 26 सितम्बर, 2020- जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावलियों के वृहद पुनरीक्षण-2020 से समब्ंधित सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रत्येक पाॅंच वर्ष में पंचायतों के सामान्य निर्वाचन सम्पन्न कराने संवैधानिक व्यवस्था है। इस बार पंचायतों के आगामी सामान्य निर्वाचन वर्ष 2020 में कराये जाने हैं। उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी सामान्य निर्वाचन 2020 से पूर्व पंचायत निर्वाचक नामावलियों का वृहद पुनरीक्षण कैलेण्डर वर्ष 2020 में कराये जाने का निर्णय लिया गया है, जिसमें 01 -01-2020 तक 18 वर्ष या अधिक आयु प्राप्त करने वाले व्यक्तियों का नाम सम्मिलित किया जाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचक नामावली किसी भी निर्वाचन की आाधारशिला होती है। यह नामावली जितनी अधिक शुद्ध होगी एतने ही निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की अपेक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह अत्यन्त आवश्यक है कि निर्वाचन नामावली में ऐसे सभी व्यक्तियों के नाम सम्मिलित हो जो कानूनन मतदान के हकदार हैं और ऐसे किसी व्यक्ति का नाम सम्मिलित न हो जिसे यह अधिकार प्राप्त नहीं है। यह सैद्धान्तिक मन्त्र निर्वाचक नामावली को तैयार करने वाले प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी को व्यवह्त करना होता है। उनहोंने बताया कि आयोग द्वारा विस्तृत पुनरीक्षण 2020 के अन्तर्गत् तैयारी के लिये समय सारिणी निर्गत कर दिया गया है उसी के अनुसार सभी कार्य आियोग के द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन में सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में निर्धारित समय सारिणी के बारे में जानकारी देत हुये बताया कि किसी ग्राम पंचायत के आंशिक भाग के अन्य ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय में समाहित होने की स्थिति में विलोपन की कार्यवाही। बी0एल0ओ0 एवं पर्यवेक्षक को उनके कार्य क्षेत्र का आवंटन उन्हें तत्सम्बन्धी जानकारी देना तथा स्टेशनरी आदि का वितरण दिनांक 15 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक उपर्युक्त दोनो कार्यवाही पृथक-पृथक तथा समानान्तरर चलेगी । बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर जाकर गणना और सर्वेक्षण करने की अवधि दिनांक 01 अक्टूबर 2020 से 12 नवम्बर 2020 तक, आनलाइन आवेदन करने की तिथि दिनांक 01 अक्टूबर 2020 से 05 नवम्बर 2020 तक, आनलाइन आवेदन प्राप्त आवेदन पत्रों को घर-घर जाकर जाॅच करने की अवधि दिनांक 06 नवम्बर 2020 से 12 नवम्बर तक, ड्ा्रफ्ट नामावली की कम्प्यूटरीकृत पाण्डूलिपि तैयार करना दिनांक 13 नवम्बर से 10 दिसम्बर 2020 तक, ड्ाफ्ट मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 06 दिसम्बर 2020, ड्ाफ्ट के रूप में प्रकाशित र्निाचक नामावली का निरीक्षण दिनांक 06 दिसम्बर से 12 दिसम्बर 2020 तक, दावे/आपत्त्यिों को प्राप्त करना दिनांक 06 दिसम्बर 2020 से 12 दिसम्बर 2020 तक, दावे/आपत्त्यिों का निस्तारण 13 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2020 तक, दावे/आपत्त्यिों के निस्तारण के उपरानत पूरक सूचियों के पाण्डलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही दिनांक 20 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2020 तक, निर्वाचक नामावलियां का जन सामान्य के लिये अन्तिम प्रकाशन दिनांक 29 दिसम्बर 2020 तक किया जायेगा।
बैठक में बताया गया कि जनपद में कुल 12 खण्ड 809 ग्राम पंचायत एवं 105 न्याय पंचायत अवस्थित है। जिसके अन्तर्गत 1108 मतदान केन्द्र तथा 2669 मतदान स्थन समाहित हैं। जनपद में मतदाताओं की कुल संख्या 1586474 है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व निर्वाचक रजिस्ट््रीकरण अधिकारी के क्षेत्रान्र्तत जनपद के सम्पूर्ण ग्रामीण क्षेत्र रहेगा जो सहायक निर्वाचक रजिस्ट््रीकरण अधिकारी को आवाश्यक मार्ग दर्शन होैर निर्देश देगें तथा उनके कार्य की निरंतर समीक्षा और अनुश्रवण करने के लिये उत्तरदायी होगें। बैठक में कहा गया कि जिस अधिकारी को जो दायत्वि सौपा गया है वह अपने दायत्विों का पूरे ईमानदारी और निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जोयगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह , अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, सभी उप मजिस्ट््रेटगण के अलावा अन्य ससम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।