मसारी ग्राम प्रधान ने पुलिस चौकी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से की शिकायत -मिर्जापुर

34

वीरेंद्र गुप्ता 94 53 82 1310,
मिर्जापुर- जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार की घटना से तंग आकर ग्राम प्रधान मसारी थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर ने गुरसंडी पुलिस चौकी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को लिखे प्रार्थना पत्र में कहा है कि जनसमस्याओं के निराकरण के लिए जब भी लोगों की मदद की भावना से गुरसंडी चौकी पर जाते हैं तो स्थानीय पुलिसकर्मियों के द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। दुर्व्यवहार किए जाने के अलावा अन्य आरोप भी पुलिसकर्मियों के ऊपर ग्राम प्रधान ने लगाया है ।तो वहीं इस घटना के बाद प्रधानों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। प्रधानों का कहना है कि जनप्रतिनिधि होने के नाते तमाम लोग कई प्रकार की समस्या लेकर उनके पास आते हैं ,और समस्या के निदान के लिए पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मी के द्वारा सहयोग करना तो दूर प्रधान जैसे जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है। प्रधान रमेशचंद्र ने आक्रोष भरे लहजे में कहा कि चौकी के खिलाफ अगर पुलिस अधीक्षक कार्यवाही नहीं करेंगे तो जल्द ही प्रधान संघ में इस बात को मजबूती से उठाया जाएगा और बड़े पैमाने पर गुरसंदी पुलिस कर्मियों का विरोध किया जाएगा।