समाचारमहाराष्ट्र की गाड़ी डिवाइडर से टकराई कार में सवार लोग घायल एक...

महाराष्ट्र की गाड़ी डिवाइडर से टकराई कार में सवार लोग घायल एक की मौत की भी खबर, मिर्जापुर

*शिवमूर्ति नगर लालगंज जिला मिर्जापुर के हाईवे पर आज रात्रि में एक भीषण कार दुर्घटना हुई है,

जिसमें चालक की मौत होने की खबर है, इस कार पर सवार लोगों को चन्द्र पुर महाराष्ट्र का बताया जाता है, ऋचिका सिंह एवं सुनील सिंह के आधार कार्ड के अनुसार चन्द्र पुर महाराष्ट्र के लोग हैं। मामला संदिग्ध मौत का

प्रतीत होता है, कार महाराष्ट्र की तरफ से शिवमूर्ति नगर ओभरबृज पर राग साईड आ रही थी,ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त मामला संदिग्ध हालात में हुई है,


ओवरब्रिज पर लगाये गये सीसीटीवी फुटेज से मामला स्पष्ठ हो सकता है* ग्रामीणों के मुताबिक ड्राइवर को नींद आ गई होगी इसलिए भी हादसा हो सकता है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं