महिला की मौत,दो किशोरी झुलसी-MIRZAPUR

78

मड़िहान
विद्युत स्पर्स की चपेट में महिला की मौत,दो किशोरी झुलसी
मड़िहान थाना क्षेत्र के पतरखुरा गांव निवासिनी महिलाएं पास के जंगल में लकड़ी लेने गयी थी।तीन बजे गरज चमक के साथ वारिस होने लगी।भीगने से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे छिपकर बैठ गयी।इस बीच आकाशीय विजली की चपेट में आने से शीला पत्नी गोबिंद32वर्ष की मौत हो गयी।मनीषा पुत्री जनमु व छनुइ पुत्री भगवंता झुलस गयी।सहेलियों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुँचकर घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान अस्पताल में भर्ती कराया।