समाचारमहिला ने जब विचित्र कछुए को जन्म दिया-MIRZAPUR

महिला ने जब विचित्र कछुए को जन्म दिया-MIRZAPUR

मिर्ज़ापुर थाना जिगना के अंतर्गत बजता देवरी में एक महिला के साथ विचित्र घटना घटित हुआ |४२ वर्सीय महिला के ५ बच्चे है ६ वे के इंतज़ार में ८ महीने के गर्भ धारण के उपरान्त कछुआ और उसके साथ अंडे के विचित्र आकार का जीव पैदा हुआ | जिसे लेकर गाव में कौतूहल बना रहा घटना आज भोर में ३ बजे की है महिला के पति व उसके ससुर साधू निसाद ने बताया की महिला ने जब विचित्र कछुए को जन्म दिया तो वो जिन्दा था रात में ही उसके आदमी ने पास के खेत में फेक दिया था बाद में कुते खा गए | फिलहाल महिला बिस्तर पर दवा ले रही है |इस घटना के बाद घर के लोग महिला के साथ सौरी (रिवाज ) की व्यवस्था देने में लगे है |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं