मिर्ज़ापुर थाना जिगना के अंतर्गत बजता देवरी में एक महिला के साथ विचित्र घटना घटित हुआ |४२ वर्सीय महिला के ५ बच्चे है ६ वे के इंतज़ार में ८ महीने के गर्भ धारण के उपरान्त कछुआ और उसके साथ अंडे के विचित्र आकार का जीव पैदा हुआ | जिसे लेकर गाव में कौतूहल बना रहा घटना आज भोर में ३ बजे की है महिला के पति व उसके ससुर साधू निसाद ने बताया की महिला ने जब विचित्र कछुए को जन्म दिया तो वो जिन्दा था रात में ही उसके आदमी ने पास के खेत में फेक दिया था बाद में कुते खा गए | फिलहाल महिला बिस्तर पर दवा ले रही है |इस घटना के बाद घर के लोग महिला के साथ सौरी (रिवाज ) की व्यवस्था देने में लगे है |
महिला ने जब विचित्र कछुए को जन्म दिया-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5