साढ़े चार वर्ष में सरकार द्वारा किया गया प्रदेश का चहुँमुखी विकास – दारा सिंह चैहान
मां विन्ध्यवासिनी कारीडोर एवं रोप-वे विन्ध्य पर्यटन के क्षेत्र में स्वर्णिम अध्याय – प्रभारी मंत्री
वन, पर्यावरण एवं जन्तु-उद्यान मंत्री ने प्रेस वार्ता कर गिनाई सरकार की उपलब्धियाॅ
ईको टूरिज्म के दृष्टिगत मण्डल के वन क्षेत्र एवं फाल/झरनों के सरंक्षण पर दिया बल
प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष के सुशासन एवं उपलब्धियांे पर भरोसा जताने के लिये किया जनता का आभार
बिना भेदभाव, योग्यता के आधार पर आरक्षण के नियमो का पालन करते हुये साढ़े चार लाख युवाओ को दी गयी नौकरी
मीरजापुर, 19 सितम्बर 2021- उत्तर प्रदेश सरकार की साढे़ चार वर्ष पूरे होने पर वर्तमान सरकार के साढ़ेे चार वर्ष पूर्ण होने पर जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों व नीतियों विषयक फोल्डर एवं पत्रिका का विमोचन व पत्रकार वार्ता करते हुये लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ एवं मीरजापुर में मंत्री वन, पर्यावरण एवं जन्तु-उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश व जनपद के प्रभारी दारा सिंह चैहान ने प्रदेश वासियो एवं पत्रकार बन्धुओ का हृदय से बधाई देते हुये उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि विगत साढ़े चार वर्षो में प्रदेश सरकार द्वारा हासिल की गयी उपलब्धियो में पूरे देश को दुनिया में प्रदेश के प्रति नजरिये को बदला हैं। जनता ने अबोध पूर्व धैर्यता का परिचय देकर सरकार का सकारात्मकता पहल में पूरा ध्यान दिया हैं। कोरोना काल खण्ड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार के पूरे प्राशसनिक तंत्र, प्रत्येक स्वास्थकर्मी व कोरोना योद्धाओ की अथक मेहनत के साथ जनता के सहयोग से आज कोरोना प्रबन्धन का माँडल देश दुनिया में सराहा जा रहा हैं। प्रदेश में पारदर्शी भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया बिना भेदभाव, योग्यता के आधार पर आरक्षण के नियमो का पालन करते हुये साढ़े चार लाख युवाओ को नौकरी दी गयी। गाँव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओ को शासन की योजना का लाभ देना उनके मन में शासन प्रशासन के प्रति विश्वास जाग्रत करना और उन्हें योजनाओ से जोड़कर प्रदेश को सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर करना ही नये उत्तर प्रदेश की पहचान है डी0बी0टी0 के माध्यम से विगत साढ़े चार वर्षो में उत्तर प्रदेश सरकार ने पाँच लाख करोड़ से अधिक की धनराशि प्रदेश के नौजवानो, गरीबो, महिलाओ व किसानो को दी हैं। देश में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण, सौभाग्य योजना में विद्युत कनेक्शन, गन्ना, गेहूँ, आलू, हरी मटर, आम, आँवला, दूध उत्पादन में अव्वल रहा। हर घर नल, पहुँच रहा शुद्ध पेयजल हेतु तीस हजार ग्राम पंचायतो में शुद्ध पेयजल की योजना क्रियान्वित 2.97 लाख से अधिक निशुल्क बोरिंग, दो हजार नवीन राजकीय नलकूपो का निर्माण, साढ़े चार वर्ष का कार्यकाल आबादी में सबसे बड़े राज्य, उत्तर प्रदेश के लिये सुरक्षा व सुशासन की दृष्टि से अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं।
मंत्री श्री चैहान ने कहा कि रूपये 128 करोड़ की लागत से विन्ध्यकारीडोर परियोजना का शुभारम्भ एवं रू0 16.04 करोड़ की लागत से अष्टभुजा एवं काली खोह में रोप-वे के संचालन ने विन्ध्य क्षेत्र के अध्यात्मिक एवं प्राकृतिक पर्यटन में असीम सम्भावनायें भरे द्वार खोल दिये हैं। 232 करोड़ की लागत से निर्मित राजकीय मेडिकल कालेज ने जहाँ एक तरफ मेडिकल छात्रो को उनके भविष्य निर्माण के लिये एक सुनहरा अवसर स्थापित किया तो वही कोविड-19 टीकाकरण के 12 लाख से अधिक टीकाकरण, आयुष्मान भारत योजना में 02 लाख 60 हजार गोल्डेन कार्ड बनाने, एवं तीन आक्सीजन गैस प्लांट की सुविधाओ ने स्वास्थ सुविधिओ को बेहतर बनाया। जनपद में ड्रैगन फू्रट की नयी खेती में किसानो के एक एकड़ की खेती से प्रतिवर्ष लगभग 05 लाख की आय 30 सालो तक अर्जित करने की नवीन सम्भावनाओ को रूपायित किया हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 532.83 करोड़ की धनराशि 03 लाख 44 हजार से अधिक किसानो के खाते में अन्तरित करते हुये न्यूनतम सर्मथन मूल्य योजना में रूपये 1226 करोड़ धनराशि से 06 लाख 67 हजार 174 मीट्रिक टन धान एवं गेहूँ का क्रय कर एक रिकार्ड कायम किया गया। पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना में मीरजापुर प्रथम स्थान प्राप्त करते हुये 399.38 करोड़ तथा मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत 32.32 करोड़ द्वारा कुल 49 हजार 7 सौ 88 आवासो के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु समर्पित हैं। अमृत एवं स्मार्ट सिटी योजनान्तर्गत नगर पालिका परिषद मीरजापुर द्वारा पुर्नगठन पेयजल योजना 193 करोड़ की लागत से दो फेज में स्वीकृत हैं तो वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) सभी नगर निकायो में रूपये 314 करोड़ 26 लाख की लागत से कुल 33913 आवास पूर्ण कर आधारभूत सुविधाओ पर बल दिया। जनपद के मड़िहान रेन्ज के अन्तर्गत सामान्य सुविधा केन्द्र समीप बांस बजार का निर्माण, जिसमें काॅमन फैसिलिटी सेंटर में स्थापित मशीनो की मद्द विभिन्न बांस उत्पाद बिक्री हेतु उपलब्ध हैं।
मा0 मंत्री वन, पर्यावरण एवं जन्तु-उद्यान विभाग, उत्तर प्रदेश व जनपद के प्रभारी मंत्री दुधवा नेशनल पार्क के प्राकृतिक सुरम्यता एवं जैव विधितता का जिक्र करते हुये मीरजापुर के मड़िहान, पटेहरा व हलिया क्षेत्र के वन क्षेत्र में पाये जाने काले हिरन के संरक्षण के साथ ही प्रदेश के पर्यावरण एवं ईको टूरिज्म को बढ़ाने पर बल दिया। सोनभद्र के विश्व प्रसिद्ध सलखन जीवाश्म पार्क सहित मीरजापुर के प्राकृतिक एवं नैर्सिगक झरनों- विण्ढम फाल, कुसेरा फाल, टाण्डा फाल, लखनिया दरी, सिद्धनाथ सहित अन्य फाल व झरनों को विकसित करने के निर्देश दिया ताकि पर्यटन की दृष्टि से जनपद को नयी पहचान मिल सकेें। मीरजापुर में आने वाले पर्यटको व वी0आई0पी0 के रूकने के लिये सर्किट हाउस बनाने का प्रस्ताव भी जिलाधिकारी से मांगा।
प्रेस वार्ता में जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बृज भूषण सिंह, नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, विधायक मझवा शुचिस्मिता मौर्य, विधायक छानबे राहुल प्रकाश, विधायक चुनार अनुराग सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, सांसद, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री के प्रतिनिधि के उदय पटेल, सदस्य राज्यसभा अरूण सिंह के प्रतिनिधि धन्नजय पाण्डेय के अलावा जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, मुख्य वन संरक्षक विन्ध्य परिवृत्त, पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर आयुक्त प्रशासन सुरेन्द्र कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी पी0एस0 त्रिपाठी के अतिरिक्त जिला उपाध्यक्ष भाजपा जगदीश पटेल, प्रवक्ता भाजपा ज्ञान प्रकाश दूबे के अलावा अन्य सभी जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित रहें।