मिर्जापुर एक और जहां ट्रिलियन मिलियन डॉलर की इकोनामी की ओर हिंदुस्तान अग्रसर होने का दावा कर रहा है तो वही मिर्जापुर के इंडियन बैंक में ग्राहकों को अपना जमा रुपया लेने में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बुधवार के दिन रुपए लेने गए ग्राहकों ने बताया कि अपना रुपया जमा करने के बावजूद जरूरत पड़ने पर इंडियन बैंक रुपया देने से मना कर दिया बोला की बैंक में नगदी का अभाव है यह सुनते ही जमा करता के पैरों तले जमीन खिसकना नजर आया।
तो वही इस प्रकरण पर बैंक के बड़े अधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि इस समय बैंक में नकदी रुपए की दिक्कत चल रही है चुनाव के चलते नगद जमा कम हो रहा है इसीलिए ग्राहकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
तो वही बैंक मैनेजर ज्ञान शंकर ने बताया कि जिसको भी रुपया चाहिए 1 दिन पूर्व बैंक में आकर उसको सूचित करना पड़ेगा तब दूसरे दिन उसको रुपया प्राप्त करने में सहूलियत होगी वरना नगदी के अभाव से व्यक्ति झेलता रहेगा।