समाचारमिर्जापुर के कई दुकानदारों के यहां मारा गया छापा भारी संख्या में...

मिर्जापुर के कई दुकानदारों के यहां मारा गया छापा भारी संख्या में अधिकारी रहे मौजूद




एफ०एस०डी०ए० ने छापामार कार्यवाही कर जॉच हेतु नमूना सग्रह किया ।

आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, सेक्टर-सी अलीगंज लखनऊ के पत्र संख्या- एफ०एस०डी०ए० / अमि० / 2022-23/6526 दिनांक 22.12.2022 एवं जिलाधिकारी मीरजापुर के आदेश के अनुपालन में जनपद मीरजापुर में आम जनमानस को शुद्ध खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने तथा मिलावटखोरी को रोकने के उद्देश्य से आज दिनांक 23.12.2022 को मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थ के विकय पर प्रभावी रोकथाम हेतु विशेषकर खाद्य पदार्थ केक कीम कोकोआ पाउडर, चॉकलेट सिरप, ऐसेन्स, फ्लेवरिंग ऐजेन्ट, कीम में प्रयुक्त होने वाले कलर तथा बाजार में बिकने वाले विभिन्न प्रकार के रेडी टू मेक केक मिक्स आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-11 डा० मंजुला सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिसके तहत जनपद भीरजापुर से कुल दस ( 10 ) नमूना संग्रहित किये गये।

नमूना कार्यवाही के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य)-11 डा0 मंजुला सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सुमन कुमार मिश्र खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीकिशुन चौहान, आनन्द कुमार राजेश मौर्य, विजय प्रताप सिंह, विवेक कुमार मौर्य और सन्दीप सिंह उपस्थित रहें। सहायक आयुक्त (खाद्य)-II ने बताया कि मिलावटखोरी होने की सम्भावना के दृष्टिगत जनपद में खाद्य सचल दल लगातार भ्रमणशील रह कर निरन्तर जॉच एवं छापेमारी की जायेगी। नमूनो को जाँच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है जाँच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं