समाचारमिर्जापुर के पत्रकार पवन जायसवाल को कैंसर, आर्थिक मदद की जरूरत

मिर्जापुर के पत्रकार पवन जायसवाल को कैंसर, आर्थिक मदद की जरूरत


मिर्जापुर के पत्रकार पवन जायसवाल को कैंसर, आर्थिक मदद की जरूरत

मिर्जापुर। सरकारी स्कूल में मिड-डे मील में नमक रोटी देने वाली खबर को ब्रेक करने वाले पत्रकार पवन जायसवाल का जीवन खतरे में पड़ गया है। हाल में परीक्षण से पता चला है कि इन्हें कैंसर जैसी घातक बीमारी है। करीब तीन महीने पहले दांत में दर्द हुआ तो उन्होंने इलाके के एक डेंटिस्ट को दिखाया। डाक्टर ने उनका एक दांत गलत ढंग से उखाड़ दिया और उपचार में घोर लापरवाही बरती। धीरे-धीरे इनकी हालत बिगड़ती चली गई। बनारस के कई विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिखाया। सिटी स्कैन, वायप्सी से लेकर तमाम जांचें हुई, जिसमें जानलेवा कैंसर की पुष्टि हो चुकी है। जुझारू कलमकार पवन जायसवाल की आर्थिक स्थिति पहले से ही ठीक नहीं है। महंगे इलाज का खर्च जुटा पाना इनके लिए बेहद मुश्किल है। जन-सरोकारों के लिए पत्रकारिता करने वाले इस पत्रकार के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। इन्हीं के कंधे पर बूढ़ी मां की जिम्मेदारी भी है। तंगी से जूझ रहे इस कलमकार का परिवार बेहद परेशान है। चिकित्सकीय परीक्षण और दीर्घकालिक इलाज के लिए पवन जायसवाल ने अपनी पत्नी और मां का आभूषण बेचना शुरू दिया है। इस जांबाज पत्रकार का जीवन बचाने के लिए हम सभी को आगे आकर मदद करने की जरूरत है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं