आज सुबह तकरीबन 8:30 बजे के करीब सिटी क्लब हैंडपंप के पास अज्ञात महिला की मौत हो गई देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है की पानी के लिए आई महिला मुंह के बल गिरी और मौत हो गई। उम्मीद जताई जा रही है कि महिला चापाकल पर आई और बेहोश हो गई या हार्ट अटैक आने की वजह से गिर गई और गिर के वहीं उसकी मौत भी हो गई।मौके पर पुलिस पहुंचकर महिला के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है और अग्रिम वैधानिक कार्रवाई में भी जुट गई है।
मिर्जापुर के सिटी क्लब के पास स्थित हैंड पंप पर महिला की मौत
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5