मिर्जापुर पुलिस की सक्रियता के चलते कई थाना क्षेत्र में चोर उचक्के दबोचे गए

161


18.09.2021*
*1-थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार–*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांक 18.09.2021 को उ0नि0 चन्द्रकान्त तिवारी चौकी प्रभारी टेढ़वा मय हमराह गश्त/ चेकिंग में मामूर थे, इस दौरान वारण्टी कमलेश निवासी मुजेहरा खुर्द थाना चील्ह मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*2-थाना कछवां पुलिस द्वारा एक अदद अवैध तमंचा 303 बोर मय कारतूस के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा एक अदद अवैध तमंचा 303 बोर मय कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 17.09.2021 को व0उ0नि0 विनय कुमार राय मय हमराह का0 विनय राय, का0 शोएब खान क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर जगदानन्द आश्रम तिराहा के पास से अभियुक्त शिवम् कुमार पुत्र कल्लू निवासी नासही थाना जफराबाद जनपद जौनपुर को 01 अदद अवैध तमंचा 303 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर, गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3- थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा चोरी की तीन अदद मोबाइल के साथ 04 अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा चोरी की 03 अदद मोबाइल के साथ 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 17.09.2021 को थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत पैरिया टोला निवासी रजत गुप्ता पुत्र सुरेशचन्द्र गुप्ता द्वारा थाना विन्ध्याचल पर अज्ञात चोरो के विरूद्ध 03 अदद मोबाइल चोरी करने के सम्बन्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था । उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 18.09.2021 उ0नि0 नवनीत कुमार चौरसिया चौकी प्रभारी अष्टभुजा मय हमराह द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर गौरी शंकर मंदिर अकोढ़ी के पास से दो मोटरसाइकिल सवार 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित 03 अदद चोरी की मोबाइल बरामद कर, गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम-*
1-उ0नि0 नवनीत कुमार चौरसिया चौकी प्रभारी अष्टभुजा थाना विन्ध्याचल, मीरजापुर ।
2-हे0का0 विवेक दूबे, हे0का0 कर्ण सिंह ।
3-का0 सुनील सिंह यादव, का0 अनुराग यादव, रि0का0 हरिओम यादव ।

*4-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 11 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0कटरा-02
थाना विन्ध्याचल-05
थाना को0देहात-02
थाना कछवां-01
थाना जमालपुर-01