समाचारमिर्जापुर में न्यूरो सर्जन डॉक्टर की समस्या हुई समाप्त ,अब पॉपुलर हॉस्पिटल...

मिर्जापुर में न्यूरो सर्जन डॉक्टर की समस्या हुई समाप्त ,अब पॉपुलर हॉस्पिटल में मिलेगी सुविधा


मिर्जापुर में न्यूरो सर्जन डॉक्टर की समस्या हुई समाप्त अब पॉपुलर हॉस्पिटल में मिलेगी सुविधा

मिर्जापुर 30 अगस्त 2021 सोमवार शाम 5:00 बजे शहर के जंगी रोड पर स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल में मिर्जापुर में न्यूरो रोग व मानसिक रोग से पीड़ित लोगों के लिए मिर्जापुर पॉपुलर हॉस्पिटल के सेंटर हेड डॉक्टर विवेक कुमार ने बताया कि भारत के सर्वश्रेष्ठ अस्पताल मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम स्थित मेदांता हॉस्पिटल के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ ऋषभ केडिया अब पॉपुलर हॉस्पिटल में भी मरीजो का उपचार करेंगे। वही डॉ ऋषभ केडिया ने मंच के माध्यम से न्यूरो मानसिक रोग के प्रथम लक्षण के बारे में बताया और वही डॉक्टर केडिया ने बताया कि जिस तरीके से न्यूरो के डॉक्टर की समाज में कमी है जिसमे समय रहते पीड़ित लोग का इलाज ना होने से मामला क्रिटिकल हो जाता है जिससे पेशेंट को बचाना बेहद मुश्किल हो जाता है ।डॉक्टर केडिया का कहना है प्रथम एक घंटा बहुत महत्वपूर्ण होता है न्यूरो पेशेंट के लिए ब्रेन स्ट्रोक अथवा ब्रेन हेमरेज की स्थिति मैं डॉक्टर केडिया का कहना है कि अगर प्रथम 1 घंटे में मरीज समय से अगर इलाज करवा लेता है और सही इलाज होता है तो ब्रेन हेमरेज ब्रेन स्ट्रोक की गंभीरता का जो शिकायत है वह 90 परसेंट तक रोका जा सकता है ।डॉक्टर ने बताया कि ब्रेन स्ट्रोक के मुख्य कारण और लक्षण क्या है
(1)प्रतिदिन सुबह के समय सर में दर्द रहना
(2)लगातार ब्लड प्रेशर हाई होना
(3)शरीर में कमजोरी हो और बोलने में लड़खड़ा हट हो तो न्यूरो का प्रॉब्लम हो सकता है
डॉक्टर ऋषभ केडिया ने बताया यदि किसी व्यक्ति में इस तरह के लक्षण दिखे तो तुरंत विशेषज्ञ की सलाह लेकर इलाज स्टार्ट कर देना चाहिए जिसे न्यूरो रोगी व मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति को समय रहते सही इलाज मिल जाए और समय से पीड़ित व्यक्ति स्वस्थ हो जाए
वही पॉपुलर हॉस्पिटल के सेंटर हेड विवेक कुमार ने बताया कि मेदांता हॉस्पिटल की तरफ से प्रत्येक माह की आखिरी सोमवार को विशेष न्यूरो रोग से पीड़ित के लिए ओपीडी का आयोजन किया जाएगा इस अवसर पर संजय सिंह गहरवार, अनिल बरनवाल, डा. अमित शुक्ला, डा. विनीत पाण्डेय, डा. वंदना मौर्या, डा. शादाब रेयाज, डा. नवल किशोर, डा. धीरज सिंह एवं डा. अरविन्द कुमार का विशेष योगदान रहा।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं