मीरजापुर होम आइसोलेशन मरीजों की प्रतिदिन फोन कर की जाए निगरानी ,
होम आइसोलेशन के लिये दिये गये मानक को पूरा करायें आरोग्य सेतु एप भी कराये डाउनलोड बाजारों में दुकानदारों विषेशकर ठेला व फूटपाथ वालो को मास्क लगाने के लिये करें प्रेरित
मीरजापुर , 03 सितम्बर , 2020- कोविड – 19- प्रदेश के सचिव नगर विकास एवं कोविड — 19 के लिये जनपद मीरजापुर के लिये नामित नोडल अधिकारी अनुराग यादव आज कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल , पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह , मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह , अपर जिलाधिकारी यू 0 पी 0 सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठ कर कोविड -19 के दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव तथा कोविड अस्पतालों में मरीजों की दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली । इस अवसर पर नोडल अधिकारी के द्वारा कटोल रूम से संचालित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा कंटोल रूम के सभी रजिस्टरों की अवलोकन किया गया । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि होमआइसोलेशन वाले मरीजों को शासन द्वारा दिये गये सभी मानकों को पूरा करने के बाद ही यह सुविधा प्रदान की जाए , यह भी कहा कि यदि वह होम आइसोलेशन में नहीं रहना चाहता तो उसे अस्पताल में लाकर भर्ती की जाए । उनहोंने कहा कि होम आइसोलेशन मरीजों से कदोल रूम से प्रति दिन यथा समीय सभी से एक बार वार्ता कर उनके टम्परेचर , आक्सीजन लेबल आदि के बारे में जानकारी अवश्य प्रापत की जाए तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट एक रजिस्टर में दर्ज की जाए । उन्होंने यह भी कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि होम आइसोलेशन मरीज घूमने – फिरने न पाये , यदि उसका फान एक दिन या दूसरे दिन न उठे तो तत्काल उसके घर जाकर उसके बारे में जानकारी ली जाये । उनहोंने पाजिटव मरीजों के अलावा जिस व्यक्ति का जाँच के बाद निगेटिव आ रहा है वे भी निगेटिव होने की जानकारी दी जाए । तथा उसे आगे सावधानियां बरतने के लिये पम्पलेट छपवाकर कि उसे क्या करना है दी जाए । एसे पाजटिव मरीजों को हो जो होमआइसोलेशन में है उन्हें भी लिखित रूप से क्या खाना / नाश्ता लेना है तथा क्या सावधानियां बरतनी है . कब जाँच करनी है विस्तृत जानकारी दी जाय । उन्हें यदि हेल्थ केयर की जरूरत हो तो तत्काल उपलब्ध कराया जाए । नोडल अधिकारी ने कहा कि वर्तमान में कोरोना को कतिपय लोगों के द्वारा गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा है तथा बाजारों में मास्क आदि का प्रयोग नहीं किया जा रहा है . पुलिस अधीक्षक से कहा कि दिन में कम से कम से एक बार बाजारों में भ्रमण कर जाँच की जाए तथा जो दुकानदार विशेषकर ठेला , सब्जी , व फूटपाथ पर दुकान लगाने वालों को मास्क लगाने हेतु प्ररित किया जाए यदि वे इसका पालन नहीं करते तो उनके उपर जुर्माना लगाया जाए । पुलिस अधीक्षक से मास्क न लगाने वालों के विरूद्ध की कार्यवाही के बारे में भी जानकारी ली गयी । इस अवसर पर जिलाकिारी श्री सुशील कुमार पटेल ने बताया कि वर्तमान में एल -1 अस्पताल में 18 मरीज भर्ती हैं इसी प्रकार एल — 2 में कुल 07 मरीज़ मती किये गये है , जिनमें से दो आज आये हैं । होम आइसोलेशन में 160 मरीज हैं । यह भी बताया कि दाल सेन्टर में स्थापित एल -2 अस्पताल में वर्तमान में कुल 18 वेन्सीलेटर हैं । इस अवसर पर एन्टीजन , टू – नाट , आर 0 टी 0 पी 0 सी 0 आर के द्वारा की जा रही जॉच व सर्विलास टीमों के बारे में जानकारी ली गयी । इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी के अलावा ई 0 ओ 0 नगर पालिका ओम प्रकाश , जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय , अपर जिला पंचायत राज अधिकारी , कोआडिनेटर विनोद श्रीवास्तव के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे । तदुपरान्त नोडल अधिकारी द्वारा दामासेनटर में स्थापित एल -1 अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया तथा वहां की मरीजो दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रापत की ।