मिर्जापुर ,सबरी रेलवे फाटक बंद होने से राहगीरों को हो रही है समस्या

76

स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले 4 घंटे से ज्यादा समय से शबरी फाटक रेलवे का बंद होने की वजह से जंगी रोड जाने वाले बथुआ जाने वाले लालडिग्गी या शहर की ओर आने वाले या शहर से बाहरी तरफ निकलने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि एक तरफ नटवा पुल के नीचे पानी जमा होने से उधर के भी लोग संगमोहल पुल का ही इस्तेमाल कर रहे हैं लिहाजा इन समस्याओं के चलते संगमोहाल पर भी भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
Update —-

समाचार प्रकाशित करने के बाद रेलवे विभाग ने तेजी दिखाते हुए फाटक की रिपेयरिंग पूरी कर दी अब सुचारू रूप से आवागमन हो रहा है।