मिर्जापुर सबरी स्थित खंभे में करंट उतरने से दो जानवर की मौत

52


वीरेंद्र गुप्ता पत्रकार मिर्जापुर 94 53 82 1310,

मिर्जापुर में रात से ही रुक रुक के हो रही बरसात के चलते कई इलाकों में खंभे में करंट उतरने की सूचना प्राप्त हो रही है ।कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र के शबरी मोहल्ले में एक खंभे में करंट उतरने की शिकायत सुनील कुमार चौधरी ने किया है। सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि उनका एक बकरा और उनके पड़ोसी का एक बकरा खंबे की चपेट में आकर मर गया ।ग्रामीणों का कहना है कि खंभे में करंट उतर गया जिससे यह हादसा हो गया ।शुक्र है कि किसी आदमी या बच्चे इसकी चपेट में नहीं आए वरना और बड़ा हादसा हो सकता था। बताना आवश्यक है कि कई इलाकों में पिछले 12 घंटे से ज्यादा समय से बिजली नहीं आ रही है जिसमें मुख्य रुप से पक्के घाट पुरानी बजाजी व अन्य कई क्षेत्र शामिल है।