मिर्जापुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फतहा निवासी व टेलीफोन ऑफिस के पूर्व ठेकेदार संजय सिंह का डेथ बॉडी पंखे से लटकता हुआ पुलिस ने बरामद किया है| जानकारी के मुताबिक संजय सिंह मिर्जापुर में सर्वप्रथम केबिल के कारोबार की शुरुआत की थी बाद में उनका व्यवसाय बढ़त गया पुलिस ने बताया की संजय सिंह के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ पुलिस मौत के पीछे का कारण ढूंढने में लगी है संदिग्ध परिस्थिति में मौत की चर्चा जंगल में आग की तरह फैल गई है|52 साल की उम्र में जिंदगी त्याग मौत को गले लगाने वाले संजय सिंह स्वभाव से बड़े ही सरल और सहज थे उनके सुसाइड नोट में अपने भाई को उन्होंने पिता तुल्य बताया है और आशा किया है कि पत्नी को उनके मौत के बाद खर्च देते रहेंगे मृतक संजय सिंह की एक बेटी थी उनकी शादी पहले ही हो चुकी है |अपने बेडरूम में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने के समय के बारे में पुलिस ने संभावना व्यक्त किया कि लगभग दो ढाई बजे रात(16-3-18) की घटना हो सकती है फिर भी पुलिस अन्य तथ्यों पर जांच कर रही है|
केबिल टीवी के जनक का सुसाइड नोट-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5