9453821310- गुरूवार। उत्तर मध्य रेलवे सांसद प्रतिनिधि डा0 एस0पी0 पटेल, रेलवे बोर्ड के सदस्य राम लौटन बिन्द ने जिगना बारी अण्डर ग्राउन्ड ब्रिज का निरीक्षण किया स्थानीय लोगों ने बताया कि जिगना बारी (14-सी) अण्डर ग्राउन्ड ब्रिज का निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है जिससे वहां के कई गांवो का आवागमन प्रभावित है यहां के ग्रामीणो को कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है निवासियों ने जिगना बारी अण्डर ग्राउन्ड ब्रिज के चल रहे निर्माण कार्य को जल्द कराने का आग्रह किया जिगना बारी अण्डर ग्राउन्ड ब्रिज के दक्षिणी दिशा में 80 मीटर रोड की लम्बाई बढाने की मांग रखी। निवासियों ने बताया कि यहां की सड़क छोटी होने के कारण आय दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। रेलवे प्रतिनिधि डा0 एस0पी0 पटेल ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया निरीक्षण करने वालों में मुख्य रूप से अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, गोपालदास शर्मा, प्रबल सिंह, नीरज सिंह, बन्टी सिंह, अजीत प्रताप सिंह, पंकज सिंह जिगना बारी प्रधान, पंजाब सिंह, आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
——————————————————
RPI(A ) के नेता श्यामधर दुबे व संदीप दुबे ने मिर्ज़ापुर से पूना के लिए यात्री ट्रेन की सविधा की मांग की है मिर्ज़ापुर की सांसद व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल से इस और ध्यान देने की उम्मीद जताई कहा मिर्ज़ापुर से पूना के लिए यात्री ट्रेन की सविधा होनी चाहिए |इस सविधा के अभाव में मिर्ज़ापुर से पूना जाने वाले यात्रियों को इलाहाबाद या वाराणसी जाना पड़ता है | ये सेवा शुरू करने से जनपदवासियो का अत्यधिक समय की बचत होगी |दुबे ने कहा की सवारी ट्रेन मिर्ज़ापुर से होकर पूना के लिए गुजरती तो है यदि कुछ सेकंड का स्टॉपेज मिर्ज़ापुर रेलवे स्टैशन पर हो जाय तो पूना जाने वालो के लिए सविधा हो जाएगा साथ ही साथ अन्य जगहों पर भी इस ट्रेन से सरलता से जाया जा सकता है |
मिर्ज़ापुर से पूना के लिए होनी चाहिए ट्रेन की सुविधा-श्यामधर दुबे व संदीप दुबे
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5