मीरजापुर के ग्राम छातों पहाड़ी पर दो अज्ञात जले हुए शव मिले जनकी शिनाख्त नही हो पायी है

50

*आज दिनांक 15.01 2021 को थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर के ग्राम छातों पहाड़ी पर दो अज्ञात जले हुए शव मिले जनकी शिनाख्त नही हो पायी है, इस हुलिया से संबंधित कोई गुमशुदगी या सूचना किसी थाने पर हो तो क्षेत्राधिकारी आपरेशन मों0-9454401594 या थानाध्यक्ष अहरौरा मों0-9454404003 पर संपर्क करे।*

*1-* *हुलिया प्रथम शव-* दोहरा बदन, कद करीब 5 फीट 10 इंच उम्र लगभग-25-30 वर्ष *पहनावा-* नीला जीन्स, काला बेल्ट, अन्डर वियर (नीला रंग) जिस पर LUX COZY अंकित है, लाल चेकदार शर्ट, जैकेट फूल, पैर में Nike का जूता पहना है (रंग नीला), दाहिने हाथ की कलाई में पीला धातु का कड़ा व दाहिने हाथ की कलाई में लाल रंग का कलावा बधा है तथा दाहिने हाथ की अंगुली मे पत्थर जड़ा हुआ सफेद धातु का अंगूठी पहना है।
*2-* *हुलिया द्विताय शव-* एकहरा बदन कद- लगभग- 5 फीट 6 इंच, उम्र लगभग 25-30 वर्ष *पहनावा-* पैर में पावर का मटमैला रंग का जूता, जींस नीला रंग, नीचे इनर नीला रंग, अन्डर वीयर मटमैला रंग का, फुल बाह का नीला रंग का ऊलेन शर्ट, दाहिने हाथ की कलाई मे लाल व कासे रंग का बाबा काल भैरव का कलावा पहना है।