ऊर्जा विभाग मंत्री श्रीकांत शर्मा से प्राप्त निर्देशों के क्रम में अवगत हो की मुख्यमन्त्री के साथ दिनांक 11/11/2017 को 11.20 बजे हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ से प्रस्थान कर 12.25 बजे ग्राम बेधा ,तहसील लालगंज ,जनपद मिर्ज़ापुर पहुचेंगें तथा ग्राम बैधा से 13.25 बजे प्रस्थानकर 13.50 बजे हेलीपेड ,अनपरा सोनभद्र में पहुचेंगे ।
ऊर्जा मंत्री मुख्य मंत्री के साथजनपद मिर्ज़ापुर में तथा जनपद सोनभद्र में अनपरा -‘बी’ ,’सी’ व् ‘डी’ के निरीक्षण के समय साथ रहेंगे ,ततपश्चात मुख्यमन्त्री के साथ ही 15.40 बजे अनपरा ,सोनभद्र से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर 17.10 बजे लखनऊ पहुचेंगे ।
मीरजापुर में आज
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5