मीरजापुर, 17 जनवरी 2021- मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस ने आज नगर पालिका परिषद कछवा द्वारा संचालित गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में तदुपरान्त मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विकास मझवा क्षेत्रान्तर्गत स्थापित गौ आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौ आश्रय स्थल में रखे गये पशुओ इंट्री रजिस्टर, ईयर टैगिंग का परीक्षण किया तथा पेयजल व भूसा गोदाम का भी निरीक्षण करते हुये उपलब्ध भूसा अन्य चारा के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि पशुओ के स्वास्थ परीक्षण सम्बन्धित पशु चिकित्साधिकारी द्वारा नियमित रूम करते हुये रिपोर्ट प्रेषित किया जाय। उन्होने आवश्यक दवाओं की उपलब्धतता एवं ठंड से बचाव की स्थिति बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी मझवा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका कछवा व पशु चिकित्साधिकारी उपस्थित रहेें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कछवा गौ आश्रय स्थल का किया निरीक्षण
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5