मुजेहरा कला गांव में समाजसेवी ज्योति श्रीवास्तव ने गरीबों में बांटे कंबल, मिर्जापुर

215

मिर्जापुर ,हर वक्त हर पल समाज के लिए कुछ कर गुजरने का निरंतर प्रयास करती समाजसेविका ज्योति श्रीवास्तव ने 2024 की शुरुआत के प्रथम दिन जरूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड में राहत प्रदान करने के आशय से कंबल वितरित किया।
उस दौरान समाजसेविका ज्योति श्रीवास्तव की दादी शांति देवी भी मौजूद रही ।कोन ब्लॉक स्थित मुजहेरा कला निवासिनी समाजसेवी ज्योति श्रीवास्तव नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर श्री राम लला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी 2024 के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पल यह वक्त सदियों बाद प्राप्त हो रहा है । अयोध्या में प्रभु श्री राम मंदिर निर्माण के पीछे भारत सरकार की मजबूत इच्छा शक्ति नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में ही संभव था ।अयोध्या में श्रीराम भगवान का अद्भुत दिव्य भव्य मंदिर बनने की साथ-साथ नरेंद्र मोदी ने देशभर में चार हजार नए भवनों का निर्माण आवश्यक मंद लोगों के लिए निशुल्क कराकर वास्तविक राम राज्य की स्थापना की ओर एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है ।
ज्योति ने कहा कि पूरे विश्व में गरीबों के भलाई के लिए चलाई जाने वाली अब तक की सर्वश्रेष्ठ योजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना शामिल हो चुका है ।ज्योति श्रीवास्तव के साथ उनके पति अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव ने भी गरीबों असहयों को कंबल वितरण करने में मदद की।
उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी को मुजहेरा कला के निवासियों के द्वारा भी भगवान प्रभु श्रीराम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दौरान प्रत्येक घरों में स्वेच्छा से दीपक जलाए जाने का आवाहन किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताया की जनता बढ़-चढ़ के लोग हिस्सा लेते हुए अपने आप को अत्यंत भाग्यशाली और सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं।