आज दिनांक 21.12.2020 को समय करीब 15.30 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बिल्लो कुण्ड मोड पुलिया के पास मोटरसाइकिल सवार तीन लोगो के अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिरने से घायल होने की सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल गौतम पुत्र संपत उम्र करीब-21 वर्ष व लव-कुश पुत्र सुखराम उम्र करीब-20 वर्ष निवासीगण ग्राम अहिपुरवा सोनपुर थाना अहरौरा मीरजापुर तथा साधना पुत्री सर्वजीत उम्र करीब-18 वर्ष निवासिनी शाहपुर थाना अहरौरा मीरजापुर को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहरौरा भेजवाया गया । परिजनों को सूचना दें दी गयी है ।
मोटरसाइकिल सवार तीन लोग अनियंत्रित होकर हुए जख्मी ,मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5