मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति सड़क हादसे में घायल, मिर्जापुर

124

वीरेन्द्र गुप्ता 9453821310
पुलिस ने बताया कि दिनांक 09.05.2020 को समय लगभग 20.00 बजे थाना मड़िहान के चौकी पटेहरा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सूखापाख के पास मोटरसाइकिल से रामबाबू पाल पुत्र सूर्य बली पाल निवासी ग्राम गढ़वा थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर उम्र करीब-35 वर्ष एवं लाले पुत्र स्वर्गीय दुलारे निवासी ग्राम सुगापाख थाना मड़िहान जनपद मिर्जापुर उम्र करीब-65 वर्ष का एक्सीडेन्ट हो गया जिससे वे घायल हो गये, सूचना पर चौकी प्रभारी पटेहरा मयहमराह मौके पर पहुंच कर घायलो को एंबुलेंस थे, जिला अस्पताल ले जाया गया*।