मोटरसाइकिल UP 66 E 7055 सवार एक अज्ञात व्यक्ति की अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने से मौके पर ही मृत्यु

87


आज दिनांक 02.05.2022 की समय करीब 04.00 बजे थाना अदलहाट की पुलिस चौकी नारायणपुर अन्तर्गत भइसासुर मंदिर के पास मोटरसाइकिल UP 66 E 7055 सवार एक अज्ञात व्यक्ति की अज्ञात वाहन से दुर्घटना होने से मौके पर ही मृत्यु हो जाने की सूचना पर चौकी प्रभारी नारायणपुर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास कराते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । प्रथम दृष्टया मृतक की उम्र करीब-28 वर्ष प्रतीत हो रही है जो आसमानी रंग की फुल शर्ट, नीले रंग की जींस पैंट व काले रंग का गमछा धारण किया हुआ है ।