मिर्ज़ापुर में जम कर हुई बरसात ने लोगो को जहा बरसात का आनंद लेने का मौका दिया वही नगर के नारघाट में सीवर की पोल खोल दी| लोगो ने देखा की जमीन के अंदर से पानी का इतना वेग था की सीवर के ऊपर का ढकन जो की सीमेंटेड साथ ही साथ वजनी भी है लेकिन पानी उस ढकन को एक फिट ऊपर उठाये जा रहा था ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे पानी को ढकन बर्दास्त नहीं है |जहा नजारा देख लोग रूक कर देख रहे थी वही वयवस्था को खुला चैलेंज दे कर इंतजाम का पोल भी खोलती ये लाइव वीडियो कई सवाल खड़े करता रहा| कारन की, सारा सीवर का पानी निकल कर गंगा में मिल रहा था जिससे स्वव्छ गंगा अभियान को मुँह चिढ़ाने के लिए प्रयाप्त कहा जा सकता है |
ये लाइव वीडियो कई सवाल खड़े करता रहा-MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5