समाचारयोगी सेना ने अपना प्रथम स्थापना दिवस मनाया-MIRZAPUR

योगी सेना ने अपना प्रथम स्थापना दिवस मनाया-MIRZAPUR

आज दिनांक 29 मई 2018 को योगी सेना मिर्जापुर ने अपना प्रथम स्थापना दिवस मनाया। योगी सेना के जिलाध्यक्ष प्रिंस सिंह ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की और योगी सेना के माध्यम से समाज में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए शिव प्रसाद द्विवेदी मैराथन 6 गोल्ड मेडलिस्ट, लव कुश पांडे विश्व आयुर्वेद परिषद के प्रांत अध्यक्ष गोरखपुर ,को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रिंस सिंह ने कहा कि योगी सेना गैर राजनीतिक संगठन के रूप में हिंदू समाज को संगठित करने एवं हिंदू समाज के खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने के लिए गठित की गई है। विशिष्ट अतिथि मिर्जापुर सेवा समिति के संयोजक दिलीप सिंह गहरवार एडo ने कहा कि हिंदू समाज की एकता एवं सद्भावना के लिए योगी सेना द्वारा किया गया कार्य अतुलनीय है ।योगी सेना के तत्वाधान में लव जिहाद के खिलाफ जागरूकता का माहौल बनाया जाएगा। योगी सेना की प्रथम वर्षगांठ में केक काटकर कार्यक्रम मनाया गया ।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंदन सिंह, प्रदीप सिंह गहरवार, उमा बरनवाल महिला जिला अध्यक्ष, विवेक सिंह राजपूत युवा जिलाध्यक्ष ,दीपक सिंह राजमणि दुबे, मुन्ना मालवीय ,भोले सिंह, हरि ओम उपाध्याय, शिवम गुप्ता, प्रभाकर दुबे, त्रिभुवन सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, अमित गुप्ता ,आकाश कुमार जायसवाल, अंकित केसरवानी, शुभम विश्वकर्मा ,ऋषभ उपाध्याय ,आकाश कुमार वर्मा, ऐश्वर्या वर्मा ,बाबू कुशवाहा आदि इत्यादि सैकड़ों लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं