राजगढ़ – स्थानीय विकास खंड के कर्मचारी को हुआ कोरोना। पांच दिन पहले हूए जांच में रिपोर्ट आया पाजिटीव। खण्ड विकास अधिकारी रामचन्द्र राम ने की पुष्टि। ब्लाक के अन्य कर्मचारी भी जिला अस्पताल जांच कराने पहुंचे। राजगढ़ ब्लाक में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से मचा हड़कम्प। स्वास्थ्य महकमा ब्लाक परिसर को सील कर आवश्यक कार्रवाई में जुटा।
राजगढ़ ब्लाक के कर्मचारी निकले संक्रमित, मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5