समाचारराजेंद्र एस बिंद के टिकट काटे जाने से नाराज वोटर किधर? पर...

राजेंद्र एस बिंद के टिकट काटे जाने से नाराज वोटर किधर? पर चर्चा तेज-MIRZAPUR

9453821310- बिन्द समाज कल्याण संघ (सभासद शिवशंकर बिन्द )की अध्यक्षता में आज दिनांक 20/05/2019 को संघ की बैठक प्रस्ताविक वृद्धाश्रम बेदउर शिवपुर विंध्याचल मिर्जापुर में आयोजित की गई। इस बैठक में बिन्द समाज के लोगों के शैक्षिक, सामाजिक व राजनीतिक उत्थान के बारे में चर्चा की गई। उल्लेखनीय है कि बिन्द समाज कल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र एस बिन्द को समाजवादी पार्टी ने यहां से अपना उम्मीदवार घोषित किया था लेकिन नामांकन से ऐन वक्त पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल रामचरित्र निषाद को सपा ने उम्मीदवारी दे दी जिसके चलते जनपद का बिन्द समाज काफी नाराज चल रहा था। सभा को संबोधित करते राजेंद्र एस बिन्द ने कहा कि जब तक हमारे समाज में शैक्षिक रुप से प्रगति नहीं होगी तब तक हमारे समाज का सामाजिक उत्थान नहीं होगा। इसके साथ ही हम लोगों को एकजुटता दिखाते हुए राजनीतिक लड़ाई लड़नी होगी तभी हमारे समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ेगी और राजनीतिक दल हमारे महत्व को समझ पायेंगे। उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि बिन्द समाज मेहनतकश समाज है लेकिन कुरुतियों और दूसरे प्रकार के व्यसन में फंसकर अपने मेहनत से कमाया हुआ पैसा जिसे बच्चों की शिक्षा में लगाना चाहिए था, वह व्यर्थ बरबाद हो रहा है। हम लोगों इस तरह की बरबादी पर रोक लगानी होगी और अपने बच्चों के भविष्य को संवारना होगा तभी हमारा समाज आगे बढ़ पायेगा। चुनाव संपन्न होने के बाद अपने मिर्ज़ापुर कार्यक्रम के दौरान बिंद समाज के लोगों को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी व बहुजन समाजवादी पार्टी के पहले घोषित प्रत्याशी ने चुनाव पूर्व बिंद समाज को दिए संदेश के अनुपालन का आकलन भी करने के लिए मिर्जापुर आने के पीछे की मंशा से भी इनकार नहीं किया जा सकता। बताया गया है कि बिंद समाज, राजेंद्र एस बिंद के टिकट काटे जाने से काफी नाराज था उस नाराजगी से कौन से राजनीतिक दल को सर्वाधिक लाभ मिलेगा इसकी भी चर्चा की गई ।सभा में प्रमुख रूप से हरिश्चंद बिन्द, शंकर बिन्द, मुन्नालाल बिन्द, बजरंगीलाल बिन्द, विंध्यवासिनी बिन्द, सुखराम बिन्द इत्यादि उपस्थित थे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं