*दिनांक 13.01.2025 से दिनांक 26.02.2025 तक महाकुम्भ 2025 का आयोजन प्रयागराज में सम्पन्न हुआ, जिसमें लगभग 66.30 करोड़ से अधिक लोगो ने स्नान किया है । महाकुम्भ 2025 में 03 मुख्य अमृत स्नान सहित कुल 06 अमृत स्नान सकुशल सम्पन्न कराये गये । इस दौरान मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार (नियुक्ती-थाना चुनार जनपद मीरजापुर) द्वारा कुम्भ मेला 2025 में ड्यूटी के समय अथक
परिश्रम के साथ अपने दायित्वों का सम्यक रूप से निर्वहन करते
हए महाकुम्भ 2025 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने में सराहनीय योगदान किया गया । जिसके लिये मुख्य आरक्षी शैलेन्द्र कुमार को पुलिस महानिदेशक एवं राज्य पुलिस प्रमुख, उ.प्र. प्रशान्त कुमार” के प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया है तथा हार्दिक धन्यवाद देते हुए कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी ।*