रिक्रूट महिला आरक्षियों को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के प्रति किया गया जागरुक

22

*दिनांक-24.10.2020* *जनपद मीरजापुर*
*“मिशन शक्ति” के अंतर्गत पुलिस लाइन में रिक्रूट महिला आरक्षियों को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के प्रति किया गया जागरुक —*

उ0प्र0 शासन द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए पूरे प्रदेश में विशेष अभियान “मिशन शक्ति” चलाया जा रहा है, इस अभियान के दौरान महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन तथा महिला अपराध व बाल अपराध के सम्बन्ध में जागरुकता पैदा करने हेतु प्रत्येक माह एक सप्ताह के विशिष्ट कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज दिनांक 24.10.2020 को जनपद मीरजापुर के पुलिस लाइन में प्रशिक्षण (जे0टी0सी0) कर रही महिला रिक्रूट आरक्षियों के लिए पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में एक जारुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय कुमार रिक्रूट आरक्षियों को सुरक्षा , सम्मान एवं स्वावलम्बन व अपने अधिकारो/ कानून के प्रति जागरुक किया गया तथा पुलिस विभाग एवं प्रशासन की महिलाओ के प्रति सुरक्षा की योजनाओ एवं कार्य करने के तरीको के बारे विस्तृत रुप से जानाकारी दी गयी, बालिकाओ व महिलाओं को महिला हेल्प लाइन 1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, यूपी 112, के बारे में विस्तृत रुप से इनके कार्य करने के तरीको को बताया गया व उपरोक्त रिस्पास सिस्टम किस प्रकार आपकी मदद करते है विस्तृत रुप से समझाया गया, महिलाये इन हेल्प लाइन नंबरो का प्रयोग कर सहायता प्राप्त कर सकती है। महिलाओ से जुड़े साइबर क्राइम के संबंध में जागरुकता हेतु जानकारी दी गयी, लैगिक अपराधों से बालिकाओ का संरक्षण अधिनियम ( पॉक्सो एक्ट), महिला के अधिकारो / कानूनों के संबंध मे जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा आत्मरक्षा के तरीको के बारे में जानाकारी देकर जागरुक किया गया, इस दौरान प्रभारी मीडिया सेल अतुल कुमार राय, व महिला थाने की पुलिसकर्मा मौजूद रही ।