आज दिनांक 22.08.2021 को थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत गौरा निवासी परमेश कुमार यादव पुत्र विजय बहादुर यादव उम्र करीब-28 वर्ष की समय करीब 11.00 से 12.00 बजे के बीच इन्वर्टर का करंट लगने से मृत्यु हो गई । सूचना पर थाना जिगना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक चेन्नई में रेलवे पुलिस में तैनात है जो आज सुबह ही घर आये थे ।
रेलवे पुलिस में तैनात युवक की करंट लगने से मृत्यु
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5