समाचाररैदानी कालोनी में हुई पुरूष की हत्या का अनावरण —*

रैदानी कालोनी में हुई पुरूष की हत्या का अनावरण —*


*जनपद मीरजापुर ।*
संख्या- 24/2021 दिनांकः 14.12.2021
*थाना को0शहर पुलिस, स्वाट व एस0ओ0जी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांकः 12.12.2021 को रैदानी कालोनी में हुई पुरूष की हत्या का अनावरण —*
ज्ञातव्य हो कि दिनांकः 12.12.2021 को समय करीब 09.30 बजे थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत रैदानी कालोनी में सलिल कुमार साह पुत्र डॉ आर एन शाह निवासी रैदानी कालोनी हास्पिटल रोड थाना को0शहर जनपद मीरजापुर उम्र करीब 44 वर्ष का शव मिला था । जिसके सम्बन्ध में वादी डां0 आर0एन0 साह पुत्र स्व0 रामसुन्दर साह निवासी रैदली कालोनी हास्पिटल रोड थाना को0शहर जनपद मीरजापुर के तहरीर के आधार पर थाना को0शहर पर दिनांक 12.12.2021 को मु0अ0सं0-142/2021 धारा 304 भादवि बनाम बईस्तवाह लल्ला आदि पंजीकृत किया गया था । घटना के अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा थाना प्रभारी व विवेचक व स्वाट टीम प्रभारी के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी । थाना को0शहर, एस0ओ0जी0 एवं स्वाट टीम द्वारा आज दिनांक 14.12.2021 को सुरागरसी पतारसी एवं भौतिक साक्ष्य का संकलन करते हुए प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर पनराघाट के पास से घटना कारित करने वाले अभियुक्तगण 1. लल्ला यादव निवासी रामबाग थाना को0शहर मीरजापुर उम्र करीब 25 वर्ष 2. रजीत कुमार निवासी तकियादानू शाह थाना को0कटरा मीरजापुर उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा पुछताछ मे घटना करना स्वीकार किया तथा अभियुक्तगण कि निशादेही पर आला कत्ल ईट बरामद की गयी है ।

*विवरण पूछताछ —*
गिरफ्तार अभियुक्तगण लल्ला यादव पुत्र मोहन यादव व रजीत कुमार उर्फ झून्नी द्वारा पुछताछ मे बताया गया है की मृतक सलिल कुमार साह की नशा के सेवन करने मे आपसी कहा सुनी के दौरान ईट से मारे पीटे जिसके आयी चोटो के कारण मृत्यु हो गयी ।

* विवरण बरामदगी —* अभियुक्तगण के निशादेही पर घटना स्थल के पास से आला कत्ल ईट बरामद की गयी है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —*
1. लल्ला यादव
2. रजीत कुमार थाना को0कटरा मीरजापुर उम्र करीब 32 वर्ष ।
*गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय —*
पनराघाट के पास से, आज दिनांक 14.12.2021 को समय 09.40 बजे ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरण —*
थाना को0शहर टीम स्वाट/सर्विलांस टीम
• उ0नि0 अशोक कुमार यादव चौकी प्रभारी सदर अस्पताल
• उ0नि0 रामकुमार सिंह चौकी प्रभारी वासलीगंज
• का0 संदीप राय, थाना को0शहर
• हे0का0 सन्तोष चौधरी, चौकी वासलीगंज
• हे0का0 रामप्रवेश कुशवाहा चौकी वासलीगंज
• का0 अखिलेश प्रजापति चौकी वासलीगंज
• का0 सन्तोष कुमार चौकी सदर अस्पताल • उ0नि0 श्री राम स्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम
• उ0नि0 विनोद कुमार यादव, एस0ओ0जी0
• हे0का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम
• हे0का0 राजेश यादव, स्वाट टीम
• हे0कां0 वीरेन्द्र सरोज स्वाट टीम
• हे0का0 राजसिंह राणा स्वाट टीम
• का0 अजय कुमार यादव, एस0ओ0जी0
• का0 संजय वर्मा, स्वाट टीम
• का0 मनीष कुमार सिंह, एस0ओ0जी0
• कां0 नितिन कुमार सिंह सर्विलांस सेल

नोट- घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा 10,000/- रू0 के पुरस्कार से पुरस्कृत करने कि घोषणा की गयी ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं