समाचाररोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब मीरजापुर गौरव के तत्वावधान में रक्तदान कैम्प का...

रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब मीरजापुर गौरव के तत्वावधान में रक्तदान कैम्प का आयोजन

आज दिनांक 19 मार्च 2023 दिन रविवार को रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब मीरजापुर गौरव के तत्वावधान में रक्तदान कैम्प का आयोजन कृष्णा हॉस्पिटल एंड ब्लड बैंक मिशन कंपाउंड, रमईपट्टी, मीरजापुर में किया गया।

कार्यक्रम में स्वैच्छिक रक्तदान का शुभारंभ सर्वप्रथम एडवोकेट अर्चित साध के द्वारा रक्तदान से प्रारंभ हुआ और इसमे रो0 अर्जुन मेहरोत्रा, रो0 जसविंदर सिंह सरना, रोट्रेo अमित मौर्य, रोट्रेo शक्ति शर्मा, रोट्रेo विकास कुशवाहा, रोट्रेo आदर्श कसेरा, रोट्रेo निधि सोनी एवं रजत गुप्ता, पूजा श्रीवास्तव ने रक्तदान किया । कैम्प में 14 व्यक्तियों के द्वारा ब्लड डोनेट किया गया।

क्लब अध्यक्ष रो0 रवि कटारे कार्यक्रम में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रोत्साहित किया एवं क्लब के द्वारा किये जा रहे कार्यो के लिए क्लब के सदस्यों की सराहना की। कार्यक्रम में डॉo मिशा पांडेय , डाॅo जे0 के0 जायसवाल, डाॅo सुनील सिंह, डाॅo मृदुला जायसवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम संयोजक रो0 डाॅo सीo बीo जायसवाल ने आए हुए सभी डॉक्टरो एवं क्लब सदस्यों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रो0 अखिलेश सिंह, रो0 दीपक कुशवाहा , रोo रविश अग्रवाल, रो0 अमित सिंह एवं रोट्रेकट क्लब से रोट्रेo आशुतोष चौबे, रोट्रेo ज्योति रोट्रेo दीपा और रोट्रेo देवाशीष जायसवाल रोट्रेo रति और रोट्रेo रितिका उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं

- Advertisement -