रोटरी क्लब विंध्याचल द्वारा पहाड़ी ब्लॉक स्थित गोद लिए हुए प्राथमिक विद्यालय तोसवा में आज बच्चो को डिजिटल लर्निंग से जोड़ने के उद्देश्य से एक स्मार्ट एंड्रॉइड टी वी और साउंड सिस्टम दिया गया। साथ ही सभी बच्चो को कॉपी पेन पेंसिल भी दिया गया।
बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में मौजूद मंडलीय बेसिक सहायक शिक्षा निर्देशक, डॉ फतेबहादुर सिंह ने कहा कि बच्चो को डिजिटल माध्यम से शिक्षा देने का रोटरी का यह प्रयत्न अत्यंत सराहनीय हैं। इससे बच्चों में शिक्षण में प्रति अधिक रुचि भी आएगी।
क्लब के अध्यक्ष महावीर सेठिया ने कहा कि हमारा क्लब समय समय पर इस विद्यालय को आवश्यकता की चीज़ें उपलब्ध कराता रहता हैं उसी क्रम में आज यह स्मार्ट टी वी और साउंड सिस्टम दिया गया हैं। आगे हम सब के द्वारा बच्चो के लिए हैंड वाश स्टेशन भी बनना का प्रस्ताव हैं।
सचिव सरीश सिंह ने आए सभी सदस्यो का आभार प्रकट किया। विद्यालय के प्रिंसिपल नीलकांत पांडेय ने क्लब के प्रति आभार प्रकट किया। मुख्य रूप से मयंक गुप्ता, संजय गहरवार, उदय गुप्ता, अजय जायसवाल, मनोज अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे।