समाचाररोडवेज बस चालकों ने किया सड़क जाम-MIRZAPUR

रोडवेज बस चालकों ने किया सड़क जाम-MIRZAPUR

रोडवेज बस का चालान,चालकों ने मड़िहान में किया सड़क जाम
पुलिसिया हिटलरशाही से भूखे प्यासे यात्री एक घंटे जाम में हलकान रहे,यात्रियों के समझाने बुझाने पर चालको का गुस्सा शांत हुआ।
पुलिस की बोलेरो को पास न देने पर मड़िहान में रोककर बस चालक की पिटाई करने से गुस्साए रोडवेज बस चालकों ने सोमवार को सुबह नौ बजे मिर्ज़ापुर सोनभद्र मुख्य मार्ग पर मड़िहान थाने के सामने आड़ा तिरछा बस खड़ी कर जाम लगा दिया।यात्रियों के समझाने बुझाने के एक घंटे बाद मामला शांत हुआ।उसके बाद चालक बस लेकर ओबरा के लिए निकला।बताया गया कि मड़िहान थाने में नियुक्त एक एसआई की बोलेरो किराये पर चलती है।सोमवार को चालक मिथुन बोलेरो लेकर इलाहाबाद से मड़िहान थाने वापस आ रहा था।बेला जंगल मे पहुँचा होगा कि आगे विजय कुमार यादव मिर्ज़ापुर डिपो की रोडवेज बस लेकर सोनभद्र ओबरा जा रहा था।बोलेरो को पास नही मिला तो चालक भी पुलिसिया रुआब में आ गया।कहावत सही है कि साईंया भये कोतवाल,अब डर काहे का।चालक ने फोन पर बताया की बोलेरो में कट मारकर बस आगे जा रही है।हिटलरशाह उपनिरीक्षक भी आव न ताव देखा बस रोककर चालक की पिटाई करने लगा।साथी सिपाही भी हाथ सेकने लगे।थोड़ी ही देर में बोलेरो आ गयी लेकिन उसमें खरोच तक नही थी।पुलिस की कार्यशैली से गुस्साए चालक ने बस को आड़ा तिरछा खड़ी कर सड़क जाम कर दिया।पिटाई के बाद पुलिस का पेट नही भरा तो कागजात का अभाव दिखाकर एमवी एक्ट में चालान कर दिया।इधर जाम में फसें यात्री भूख प्यास से तड़प रहे थे।हलाकि यात्रियों के समझाने बुझाने पर चालक बस लेकर गंतब्य के लिए रवाना हुआ।बस में सवार परेशान यात्री पुलिस व शासन को कोशते रहे|

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं