दिनांक 29.06.2022 को समय करीब 17.00 बजे थाना अहरौरा क्षेत्रांतर्गत स्थित लखनीयादरी वाटर फाल पर मनीष मौर्या पुत्र रमेश मौर्या निवासी ब्रम्हनगर थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष व राहुल सोनकर पुत्र तेजू सोनकर निवासी बभनौली थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 21 वर्ष पिकनिक मनाने आये थे । नहाते समय लखनीयादरी वाटर फाल मे डुबने की सूचना पर थाना प्रभारी अहरौरा मय पुलिस बल मौके पर पहुँचकर स्थानिय गोताखोरो की मदद से तलाश/खोजबीन किया जा रहा था । आज दिनांक 30.06.2022 उपरोक्त दोनो युवको का शव को अहरौरा पुलिस द्वारा बरामद कर कब्जे मे लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
लखनिया दरी में सोनभद्र निवासी दो सैलानी की डूबकर मृत्यु
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5