लूट व गाँजा तस्करी व अन्य मुकदमो में संलिप्तता के 08 अभियुक्तो के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही-MIRZAPUR

29

मिर्जापुर पुलिस –
मिर्जापुर पुलिस द्वारा आख्या प्रेषित करने पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए लूट व गाँजा तस्करी के *08 अभियुक्तों के विरुद्ध गैगेस्टर एक्ट की कार्यवाही* किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद को अपराध मुक्त बनाने के क्रम में ऐसी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। जिससे पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बड़ी कार्यवाही से अपराधियो के अन्दर भय व्याप्त होगा व अपराध कम होगा। अपराधियों का विवरण निम्न है
थाना को0 कटरा द्वारा
1 .बाबू सोनकर पुत्र गोविंद सोनकर 2. विजय सोनकर पुत्र गोविंद सोनकर
3. आशीष सोनकर उर्फ़ हिंचलाल सोनकर पुत्र बल्ली निवासी गढ़ बरौदा कचार थाना कोतवाली कटरा जनपद मिर्जापुर

*थाना विंध्याचल द्वारा*
4. प्रभु नारायण उर्फ़ रिंकू पुत्र गोविंद लाल निवासी शाहजहांपुर थाना कोतवाली देहात मिर्जापुर
4.अवधेश बिंद पुत्र हीरालाल निवासी गोसाईपुर फिरोजपुर थाना गोपीगंज भदोही
6. रमेशचंद द्विवेदी पुत्र राजमणि निवासी खजूरी थाना कोरांव जनपद इलाहाबाद
7. अनिल प्रसाद पुत्र सुरेश पुत्र निवासी सराय बीका थाना पावरा जनपद जौनपुर