समाचारवाटर स्पोसर्टस व हेलीकाप्टर से विन्ध्य दर्शन का प्रस्तुतीकरण भी किया गया-MIRZAPUR

वाटर स्पोसर्टस व हेलीकाप्टर से विन्ध्य दर्शन का प्रस्तुतीकरण भी किया गया-MIRZAPUR

आयुक्त ने पर्यटन स्थलों के विकास की की समीक्षा

इस अवसर पर आयुक्त द्वारा पर्यटन स्थलों के विकास के सम्बन्ध में बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक आयुक्त को अवगत कराया गया कि पूर्व में आयोजित बैठक् के अनुपालन में कोतवाली देहात के पक्का पोखरा के सान्दर्यीकरण का प्रस्ताव प्रस्तुत किया है साथ ही आयुक्त के समक्ष टूअर एस्टिेंट वाराणसी द्वारा मीरजापुर एवं चुनार में वाटर स्पोसर्टस व हेलीकाप्टर से विन्ध्य दश्ज्र्ञन का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। इस अवसर पर डी0आई0जी0 पीयूष श्रीवास्तव, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं