समाचारविंध्याचल में दर्शन करने आई महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में...

विंध्याचल में दर्शन करने आई महिला के साथ छेड़छाड़ के मामले में आरोपी गिरफ्तार

*मंदिर दर्शन करने परिवार के साथ अलीगढ़ से आयी एक श्रद्धालु महिला के साथ गेस्ट हाउस में ठहरने के दौरान हुई छेड़खानी से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*


थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 06.06.2023 को मंदिर दर्शन करने परिवार के साथ एक श्रद्धालु आये थे जो आरोपी के गेस्ट हाउस में रूके थे । उनके द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध उनकी पुत्रवधू के साथ छेड़खानी करने के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-86/2023 धारा-342,354,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।


पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” द्वारा महिला अपराध से सम्बन्धित उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए यथाशीघ्र घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी

निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देशित किया गया । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 08.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल मय पुलिस बल द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से अभियुक्त राज मिश्रा को


गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं