
प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक बूथो पर भ्रमण कर व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया
मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी भी क्षेत्रो में रहे भ्रमणशील
आदर्श एवं सखी बूथो की मतदाताओ द्वारा की गयी सराहना, बनाया गया कोविड-19 हेल्प डेस्क
मीरजापुर 07 मार्च 2022-विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 शान्तिपूर्ण सम्पन्न करोन के दृष्टिगत आज जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार, उप पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, जनपद के विभिन्न विधानसभा के अन्तर्गत भ्रमण करते हुये बूथो का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सामान्य प्रेक्षक भी जनपद के अपने-अपने विधानसभाओ में भ्रमण कर शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराने के लिये भ्रमणशील रहें। प्रातःकालीन निर्धारित समयानुसार सभी बूथो पर माकपोल, अभिकर्ताओ की उपस्थिति में सम्पन्न कराया गया तदुपरान्त निधारित समय से लगभग सभी बूथो पर मतदान प्रारम्भ हुआ।
निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण व्यवस्था मतदान कराने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा सहित सभी रिटर्निंग आफिसर, जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रो में भ्रमण कर बूथो की निगरानी करते रहें।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट प्रवीण कुमार लक्षकार प्रातः लगभग 07 बजे निकलकर बूथो का भ्रमण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ नगर विधानसभा अन्तर्गत ए0एस0 जुबली इण्टर कालेज, सैम्फोर्ड इण्टर कालेज, शिवपुर, घमहापुर, अकोढ़ी के बूथों का निरीक्षण किया गया।
तदुपरान्त छानबे विधानसभा अन्तर्गत विजयपुर, महुगढ़ी, लहुरियादह, प्राथमिक विद्यालय देवहट, ड्रमनगंज तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवहट, ड्रमनगंज, प्राथमिक विद्यालय पवारी कला, प्राथमिक विद्यालय बंजारी कला तथा चुनार विधानसभा अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मंगरहा, पाहू एवं मझवा विधानसभा अन्तर्गत महात्मा गांधी इण्टर कालेज कछवा में स्थापित बूथो का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा सम्बन्धित पोलिग कार्मिको, अभिकर्ताओ तथा मतदाताओ से व्यवस्थाओ के बारे में बात चीत कर जानकारी ली।
जनपद में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आदर्श मतदान केन्द्र, सखी मतदान केन्द्र, बनाया गया था जिसका मतदाताओ के द्वारा सराहना की गयी। इसी प्रकार जनपद के समस्त बूथो पर दिव्यांग मतदाताओ के लिये रैम्प के साथ-साथ व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गयी थी जिससे दिव्यांग मतदाताओ के द्वारा जिला प्रशासन के व्यवस्थाओ की सराहना की गयी।
इसी प्रकार आदर्श बूथ, सखी बूथ सहित कई बूथो पर वोटर सेल्फी प्वाइंट बनाये गये थे जिस पर मतदाताओ के द्वारा अपना वोट डालने के बाद सेल्फी प्वाइंट जाकर सेल्फी भी ली गयी। सभी मतदान केन्द्रो पर कोविड हेल्प डेस्क बनाया गया था जहाॅ पर आने वाले मतदाताओ के टेम्प्रेचर की जाॅच की गयी तथा कोविड-19 के दिशा निर्देशो का अनुपालन भी सुनिश्चित कराया गया।