वोट नहीं राष्ट्र प्राथमिकता में है -हरिमोहन सिंह

91

MIRZAPUR-नागरिक संशोधन बिल पर लोग अब खुलकर बोलने लगे |जनपद के बुद्धिजीवियों ने भी नागरिक संशोधन बिल के पक्ष में अपनी राय लोगों के सामने रखने लगे ,उसी क्रम में श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज कछवा के प्रबंधक व समाजसेवी हरिमोहन सिंह (टप्पू बाबू) ने इस बिल को देश की एकता अखंडता और संप्रभुता के लिए जरूरी बताया, कहां की वर्तमान परिवेश में केंद्र की सरकार राष्ट्र निर्माण के लिए हर संभव कदम उठा रही है जिसका समूचे राष्ट्र को न सिर्फ समर्थन करना चाहिए बल्कि सराहना भी करना चाहिए। इस बिल को लोकसभा से पास होने के बाद राज्यसभा में भी पास होना इस बात का घोतक है कि समूचा राष्ट्र इस बिल के पक्ष में है। देश में संविधान को यह अधिकार है कि संसद अपने देश के लिए कानून बनाए अपने देश की सुरक्षा के लिए देश के प्रगति के लिए देश के सशक्तिकरण के लिए और राष्ट्र की उन्नति के लिए ।व्यक्ति और राष्ट्र की चिंता सांसद सदन के माध्यम से पटल पर रखते हैं जिसको मान्यता मिलने के बाद कानून में तब्दील होता है । हरिमोहन सिंह राष्ट्र चिंतन की वजह से क्षेत्र में जाने व माने जाते हैं ।तमाम सामाजिक गतिविधियों में टप्पू बाबू का महत्वपूर्ण योगदान रहता है ।क्षेत्र के चहमुखी विकास के लिए सदैव निरंतर हरिमोहन सिंह उर्फ टप्पू बाबू को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।कहा की नागरिक संशोधन बिल को किसी के पक्ष या विपक्ष के दायरे से दूर रखा गया है इसका मकसद राष्ट्र की एकता, अखंडता व उसकी संप्रभुता को ध्यान में रखा गया है यह किसी व्यक्ति विशेष जाति या धर्म विशेष के लिए नहीं बल्कि राष्ट्र हित के लिए कदम उठाया गया है जो अत्यंत सराहनीय है। साथ ही साथ यह भी कहा कि यदि वोट की राजनीति करना होता तो ऐसे निर्णय सरकार कभी न लेती , वोट की राजनीति से परे राष्ट्र प्राथमिकता पर हो ऐसा निर्णय मोदी सरकार ही ले सकती है।